रायपुर / मान.मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट की बैठक में कल 06 सितम्बर को निर्णय लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग से अनुसूचित जाति विभाग को पृथक करने पर अकादमी के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए आभार जताया है। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा छ. ग.में निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग विशेषकर बहुसंख्यक वाला लाखों सतनामी समाज के लोगों के विकास, उत्थान व कल्याण के लिए सरकार से अनुसूचित जाति विभाग को पृथक करने की लगातार मांग की जा रही थी, इस संबंध में अनेकों बार ज्ञापन सौंपकर प्रत्यक्ष रूप से चर्चा भी की गई थी…
फलस्वरुप प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री मान. डॉ. शिवकुमार डहरिया जी के विशेष प्रयास से कल कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।
आज इसी परिपेक्ष्य में अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. खण्डे, महासचिव डॉ. जे.आर. सोनी, जिलाध्यक्ष सुंदरलाल जोगी एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने मंत्री डॉ. शिव डहरिया जी से उनके निवास कार्यालय में भेंटकर उन्हें बधाई देते हुए मान.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी तथा मंत्री श्री डहरिया जी के प्रति आभार जताया..
सामाजिक नेताओं ने आगे मुख्यमंत्री से मांग की है कि अनुसूचित जाति मंत्रालय को अनुसूचित जाति के ही मंत्री को उक्त मंत्रालय आवंटित की जाए, आगे समाज की अपूर्ण घोषणाओं को भी शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया गया है