रायपुर – आज लगातार दूसरे दिन नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री के. के. शर्मा, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री महेंद्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन क्रमांक 9 के तहत आने वाले आवासीय क्षेत्र में संचालित भारती डेयरी की 13 गायों को काऊकैचर वाहन की सहायता से विशेष टीम लगाकर धरपकड़ करके शहर के आवासीय क्षेत्र से बाहर ग्राम खुटेरी भिजवाने की कार्यवाही करते हुए तेलीबांधा सतनामीपारा के रहवासियों को प्रदूषण एवं गन्दगी से निजात दिलवाने सहित सड़क दुर्घटनाओं की आशंका पर कारगर नियंत्रण प्राप्त करने का लगातार दूसरे दिन प्रभावी कार्य किया एवं इस सम्बन्ध में प्राप्त जनशिकायत का पुनः त्वरित निदान जोन के स्तर पर किया गया. ज्ञात हो कि पूर्व में ही शहर के आवासीय क्षेत्र में डेयरी का संचालन बंद करने हेतु नोटिस जोन 9 स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्बंधित डेयरी संचालक को दी जा चुकी थी. किन्तु सम्बंधित डेयरी के संचालक द्वारा डेयरी स्वतः बंद नहीं करने की स्थिति मिलने पर डेयरी को अभियानपूर्वक रायपुर नगर निगम के आवासीय क्षेत्र से नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बंद करवाया गया.
Tags Nagar nigam raipur
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …