महापौर  एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने डब्ल्यू आरएस कॉलोनी में दशहरा उत्सव की तैयारियों को तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिये       

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने राजधानी रायपुर शहर में हर वर्ष मनाये जाने वाले दशहरा उत्सव की पूर्व प्रशासनिक तैयारियों को शीघ्रता से प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन, विद्युत मण्डल एवं नगर पालिक निगम के सम्बंधित अधिकारियों को दिये एवं आपसी प्रशासनिक समन्वय बनाकर सभी तैयारियां गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करवाने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, वेगन रिपेयर शॉप ( डब्ल्यूआरएस) दशहरा उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद श्री राधेश्याम विभार, जोन 1 एवं 2 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन करने के दौरान निर्देशित किया. महापौर  एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने दशहरा उत्सव में दहन हेतु रावण पुतला के निर्माण कार्य की प्रगति की आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद श्री राधेश्याम विभार से प्रत्यक्ष जानकारी ली. यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 2022 के दशहरा उत्सव में वेगन रिपेयर शॉप दशहरा उत्सव आयोजन समिति ने विश्व प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले कलाकार श्री अरुण गोविल एवं सीता माता का किरदार निभाने वाली कलाकार दीपिका चीखलिया को विशेष रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, जो श्री रामभक्त नागरिकों के मध्य राजधानी में दशहरा उत्सव में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *