उत्तर भारत रेल यात्री सेवा समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

उत्तर भारत रेल यात्री सेवा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर समिति के बैनर तले आंदोलन करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से मिलकर मांगों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के परिचालन प्रमुख श्री यशवंत कुमार चौधरी ने चर्चा के दौरान बताया कि वे मांगों के संबंध में अवश्य विचार करेंगे। साथ ही कहा कि स्थानीय सांसद भी यदि इस सिलसिले में रेल मंत्रालय और रेल बोर्ड को पत्र लिखें तो इस विषय में जल्द से जल्द कार्यवाही संभव है। प्रभूनाथ मिश्र ने जानकारी दी कि सांसद विजय बघेल के माध्यम से एक पत्र रेल मंत्रालय को पूर्व में ही भेजा जा चुका है। रेलवे अधिकारियों से चर्चा के दौरान कुछ और मांगों पर भी चर्चा हुई। पांच सूत्रीय मांगों के अलावा कोरबा से रायपुर चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस को कोरबा से दुर्ग तक चलाने की मांग भी बताई गई। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि हसदेव एक्सप्रेस रायपुर पहुंचने के बाद लगभग 10 घंटे खड़ी रहती है। इसी प्रकार रायपुर बिलासपुर के बीच चलने वाली लोकल गाड़ी भी दुर्ग से बिलासपुर लोकल के रूप में चलाई जा सकती है। रेलवे अधिकारियों ने समस्त मांगो पर रेलवे बोर्ड और मंत्रालय को सूचना देने और आगे कार्यवाही हेतू आश्वस्त किया है। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रभुनाथ मिश्र, अधिवक्ता सतीश कुमार त्रिपाठी, दिनेश पाठक, त्रिलोक मिश्रा उपस्थित थे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *