शकुन डहरिया ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की दी शुभकामनाएं

रायपुर/2022/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य महिला कांग्रेस प्रभारी व अनुसूचित जनजाति एवं राज्यश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष श्रीमती शकुन डहरिया ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी से राज्य में पुल-पुलियों, सड़कों, स्कूल भवनों, अस्पतालों और अन्य भवनों के निर्माण कार्यों को बिना किसी बाधा के द्रुतगति से चलते रहने की प्रार्थना की।

विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में श्रीमती शकुन डहरिया ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा कला, कौशल, विज्ञान, वास्तु-ज्योतिष, भूगोल, खगोल तथा सृजन के प्रवर्तक हैं। उन्होंने अपनी शिल्पकला से संसार को अलंकृत किया है। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कारीगरों, शिल्पियों, श्रमवीरों व उद्यमियों के मंगलमय और समृद्ध जीवन की कामना की है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *