आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होने वाले 113 पुलिस जवानों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई, हवलदार बैच लगाकर किया पदोन्नत

रायपुर पुलिस यातायात रायपुर दिनांक 21 सितंबर 2022 राजधानी रायपुर के थानों में पदस्थ आरक्षको का पदोन्नत सूची जारी की गई जिसमें कुल 113 आरक्षको को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा हवलदार बैच लगाकर पदोन्नति दी गई।

बता दें कि जिला रायपुर के विभिन्न थानों एवं यातायात थानो में पदस्थ आरक्षको का आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें उत्तीर्ण होने वाले कुल 182 आरक्षको का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। प्रशिक्षण उपरांत आज दिनांक 21 सितंबर 2022 को पदोन्नति सूची जारी किया गया जिसमें कुल 113 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

पदोन्नत होने वाले आरक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री जयप्रकाश बढ़ई द्वारा कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सभागार में हवलदार का बैच लगाकर पदोन्नत किया गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री कामता सिंह दीवान, श्री सदानंद सिंह विंध्यराज, श्री सतीश कुमार ठाकुर एवं पदोन्नत होने वाले प्रधान आरक्षक उपस्थित हुए।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *