कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश युवा ईकाई द्वारा स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि कल दिनांक 24.09.2022 को सुबह 11 बजे से कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय सी.- 1, ई.ए.सी. कॉलोनी, केनाल रोड, आक्सीजोन गार्डन के पास, कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश युवा ईकाई द्वारा स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश युवा ईकाई अध्यक्ष श्री अवनीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में रायपुर शहर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, डॉ. मीरा बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर, डॉ. सृष्टि दुबे मिश्रा (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनीष गुप्ता (डेंटल सर्जन), अपोलो क्लीनिक रायपुर के डॉक्टर्स एवं ए.एस.जी. आई हास्पिटल के डॉक्टर्स के द्वारा निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवाईयॉ तथा स्वास्थ्य परामर्श दिया जायेगा।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश युवा ईकाई महामंत्री श्री अमर धिंगानी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी होगें।
कैट सी. जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश युवा ईकाई द्वारा स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें ने व्यापारी बन्धुओ से अपील है, कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले और, अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराकर स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *