रायपुर विगत कुछ महीनों से रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में NSUI का धरना प्रदर्शन जारी है ! छात्रों का कहना है की विश्विद्यालय में विगत कई वर्षों से एम.एल.टी एवं डायलेसिस का कोर्स बिना पंजीयन के संचालित हो रहा है जिससे यह सिद्ध होता है की विश्विद्यालय प्रसाशन को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है ! कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए NSUI महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने बताया की हमारे द्वारा हर वर्ष के तहत इस वर्ष भी छात्रों के द्वारा इस मुद्दे हो NSUI से संपर्क कर उठाने की माँग शुरू से हो रही थी जिसके विरोध में हम यहाँ पिछले 2 महीनों से धरना एवं प्रदर्शन कर रहे हैं , परंतु हर बार आश्वाशन दे कर भेज दिया जाता था पर इस बार अगर छात्रों के साथ न्याय नहीं होता है तो NSUI पूरे प्रदेश भर के छात्रों के साथ पूरे प्रदेश भर के रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय का घेराव करेगी ! दूसरा बड़ा मुद्दा जो आज के प्रदर्शन में रहा वो था शिक्षक भर्ती का , छात्रों का कहना है की बिना शिक्षकों के विश्विद्यालय विगत कई वर्षों से संचालित हो रहा है और नये शिक्षकों का भर्ती विश्विद्यालय द्वारा नहीं किया जा रहा है जिसके चलते छात्रों को पढ़ाई में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है !
इन दो मुद्दों को ले कर आज NSUI द्वारा सैकड़ों के संख्या में छात्रों के साथ विश्विद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया ! इस मौक़े पर हरिओम तिवारी,निखिल वंजारी,वैभव,अंकित,शिवांक सिंह,सूरज,हिमांशु,नवरत्न,संस्कार,दिव्यांश श्रीवास्तव के साथ साथ सैकड़ों छात्र एवम् एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।