रायपुर, । रायपुर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दि ओर्बिस इंटरनेशनल मेडल से नवाजा गया। यह पुरस्कार इटली के मिलान शहर में दि ओर्बिस संस्था द्वारा कांग्रेस ऑफ़ यूरोपियन सोसाइटी ऑफ़ कैटरेक्ट एंड रेफ्रेक्टिव सर्जन के सम्मलेन में प्रदान किया गया। 16 से 20 सितंबर तक हुए इस पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल के चीफ सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अभिषेक मेहरा ने कोरोना काल में ग्लूकोमा से पीड़ित लोगों पर विशेष रिसर्च प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने कोरोना के दौरान ग्लूकोमा पीड़ित व्यक्तियों को हुई परेशानियों तथा दिक्कतों के बारे में विशेष शोध को बताया। विकसित देशों में अंधत्व के उपचार एवं बचाव विषय पर रिसर्च के लिए यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल को प्रदान किया गया है। विभिन्न देशों से आये लगभग 8000 आई स्पेशलिस्ट तथा सर्जन ने इस कार्यक्रम में भाग लिया | यह सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ तथा मध्यभारत के लिए यह बहुत ही गर्व तथा उपलब्धि की बात रही की विश्व स्तर पर हुए इस कार्यक्रम में विशेष सम्मान प्राप्त हुआ | उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल ने मरीज़ों पर ग्लूकोमा के प्रभाव पर यह रिसर्च किया था। इस रिसर्च में मरीज़ों को होने वाली तकलीफों का अध्ययन किया गया था।
इस उपलब्धि पर डॉक्टर अभिषेक मेहरा का कहना है, “अक्सर अल्पविकसित और विकासशील देशों में भी, बेहतर चिकित्सा सुविधा तक पहुँच के अभाव में कई बीमारियाँ अनछुई रह जाती हैं। कोरोना काल में मरीज़ों पर ग्लूकोमा के प्रभावों का पता लगाने के लिए यह अध्ययन किया गया, ताकि एक नई जानकारी सामने आए और ज़रूरी आविष्कारों के लिए एक दस्तावेज उपलब्ध हो।”
रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल चार दशकों से भी अधिक समय से नेत्र रोगियों के उपचार हेतु अपनी सेवाएँ दे रहा है वो भी सबसे काम दरों पर सामाजिक सेवा हेतु |
Tags हिंदुस्तान News24 खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …