रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने आज लाखेनगर चौक से आमापारा तक की सड़क मैनुअल पद्धति से पेंचवर्क के काम को परखा। कार्य की रफ्तार को उन्होंने संतोषजनक पाया। इसके बाद उन्होंने शहर भर की डामरीकृत सड़कों में हुए गड्ढों को मशीन के साथ ही मैनुअल तरीके से करके शहर को जल्द से जल्द गड्ढे मुक्त करने के निर्देश दिए।
महापौर श्री ढेबर के साथ सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल ने भी वहां चल रहे पेंचवर्क कार्य को देखा। रोड डॉक्टर मशीन से गड्ढे को भरने के कार्य में लेटलतीफी होते देखकर उन्होंने तीन दिन पहले ही मैनुअल पद्धति से गड्ढे भरकर मशीन से हुए काम की रफ्तार को परखने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद कल से लाखेनगर चौक से आमापारा चौक तक मैनुअल तरीके से काम शुरू किया गया।इसमें कार्य की रफ्तार अपेक्षाकृत अधिक तेज पायी गई। निगम के अधीक्षण अभियंता हेमंत शर्मा ने बताया कि सड़क में चल रहे कार्य का मुआयना करने के बाद उन्होंने मुकुट नगर स्थित जोन क्रमांक 5 कार्यालय में जाकर सभी 10 जोनों के कार्यपालन अभियंताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने रोड डॉक्टर मशीन के साथ ही मैनुअल तरीके से भी कार्य तेजी से करके शहर को जल्द से जल्द गड्ढे मुक्त कराने के निर्देश दिए।