रायपुर। 14 नवम्बर को बाल दिवस राजधानी रायपुर में धूमधाम से मनाया गया। ब्लू बर्डस ऑन दा स्काई फ़ाउंडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति के द्वारा न्यू राजेन्द्र नगर बजाज कॉलोनी स्तिथ अपर्ण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बच्चों को काँपी, पुस्तक भेंट किया गया एवं बच्चों के बीच केक काट कर बाल दिवस मनाया गया। गिफ्ट पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल गए।
ब्लू बर्डस ऑन दा स्काई फ़ाउंडेशन के अध्यक्षा शिवानी सिंह ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में मूक बधिर बच्चों के बीच केक काटकर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया और ब्लू बर्डस ऑन दा स्काई फ़ाउंडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति के द्वारा बच्चो को स्टेशनरी सामग्री भेंट किया गया।
शिवानी सिंह ने कहा कि स्पेशल बच्चे प्यार, दुलार और स्नेह के अभिलाषी होते हैं। ऐसे बच्चों के लिए अपने भावों को व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल होता है, इन्हें सहारे की जरुरत होती है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के संग समय बिता कर मन प्रफुल्लित हो गया यह सभी बच्चे स्वस्थ रहे अपने जीवन में खूब तरक्की करें ईश्वर से ऐसी कामना है।
इस अवसर पर ब्लू बर्डस ऑन दा स्काई फ़ाउंडेशन की अध्यक्षा शिवानी सिंह, संस्था के सभी सदस्य एवं स्कूल के शिक्षकगण उपास्थि रहे।