रायपुर महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल महाविद्यालय के सभागार में दिनांक 20 नवंबर को जेसीआई रायपुर मैक युनाईटेड ने अपना तीसरा ‘‘अवार्ड वितरण तथा शपथ ग्रहण समारोह‘‘ आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हिमांशु द्विवेदी जी (चीफ एडिटर, हरिभूमि), स्पेशल गेस्ट के रूप मे आदरणीय श्री रमेश अग्रवाल जी एवं मुख्य वक्ता आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रेसिडेंट हिमांशु राय की बारात के साथ की गई जिसमे सदस्यों ने ढोल पे नृत्य किया एवं आरती उतार कर प्रेसिडेंट का स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वागत नृत्य तथा स्वागत गीत के साथ सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट 2022 जेसी एचजीएफ हिमांशु राय ने अपने साल भर के कार्यो को प्रेसिडेंट प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया। साथ ही साल भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जे.सी. मेंबर्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया इसके बाद उन्होंने अपने प्रेसिडेंट पद की जिम्मेदारी नए प्रेसिडेंट जेसी कृति अग्रवाल को सौंपी। नव नियुक्त सेक्रेटरी जेसी सुहानी खण्डेलवाल ने भी सेक्रेटरी पद की शपथ ली।
नए सदस्यों को जेसीज की शपथ, शपथ अधिकारी जोन प्रेसिडेंट जेसीआई सीनेटर सीए अकाश सुंदरानी द्वारा दिलाई गई शपथ के पश्चात जेसी किट देकर उनका स्वागत किया गया।
कार्यकर्म का मुख्य आकर्षण रहा, बेस्ट जेसी का अवार्ड जो की साल भर सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेसी मेंबर को दिया जाता है। इस वर्ष बेस्ट जेसी का अवॉर्ड जेसी सुहानी खण्डेलवाल को प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम एस मिश्रा जी ने नवनियुक्त जेसीज को बधाइयां दी जेसी सेन जे एफ एस अमिताभ दुबे जी ने 2022 के जेसीज को बधाइयां व 2023 के नवनिर्वाचित जेसीज को शुभकामनाएं प्रदान की। श्री रमेश अग्रवाल जी ने सेल्फ डेवलपमेंट के लिए उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। श्री राजेश अग्रवाल जी ने छात्र-छात्राओं से जीवन में संस्कार को जे सी के माध्यम से पिरोने के लिए आव्हान किया ।
कर्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु द्विवेदी जी ने छात्र-छात्राओं को जेसीआई रायपुर मैक युनाईटेड को विस्तार से बताते हुए समाज में अपने आप को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा 150 नवनियुक्त जेसीज को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी रमनप्रीत सिंह तथा को प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी राजदीप सिंह थे। संपूर्ण कार्यकर्म महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल, कन्वेनर जेसीआई सेन जया अरोड़ा, इंचार्ज जेसी ऋषि पांडे, मैक के प्राचार्य डॉ एम.एस मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सब्भरवाल के मार्गदर्शन में किया गया।