सोसायटी सहित मकान में जबरन प्रवेश कर धमकी देकर उत्पात मचाने वाले 04 आरोपी गिफ्तार

रायपुर पुलिस– प्रार्थिया ममता लांजेवार ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हिमालयन हाईट सोसायटी में रहती है। दिनांक 20.11.2022 को सोसायटी में शाम करीब 05ः30 बजे करीबन 20 से अधिक अज्ञात बदमाश स्वयं को बजरंग दल का कार्यकत्र्ता बताते हुए जयकार हंगामा कर सोसायटी के रहवासियों को धमकाते हुए सोसायटीवासियों को निर्माणाधीन मंदिर से क्या आपत्ति है, जो मंदिर निर्माण का विरोध करेगा उसके लिए ठीक नहीं होगा कहकर प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी दिये तथा सोसायटी में अन्य और लोगों को बुलाकर उत्पात मचाने की धमकी दिये। प्रार्थिया सहित सोसायटीवासियों द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नहीं बताते हुए सत्य भामा चैहान एवं सोसायटी की सुरक्षा संभालने वाले गजमोहन साहू द्वारा हंगामा कर दशहत फैलाने भेजना बताया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 433/22 धारा 452, 506, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित सोसायटीवासियों से विस्तृत पूछताछ किया गया। पूछताछ में प्रार्थिया सहित अन्य सोसायटीवासियों द्वारा उक्त घटना क्रम के साथ यह भी बताया गया कि सत्य भामा चैहान के पुत्र विवेक चैहान भी अपराधिक तत्वों को बुलाता है तथा अपराधिक तत्व प्रार्थिया के मकान में भी अनाधिकृत रूप से जबरन प्रवेश भी किये थे।

जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी गजमोहन साहू, नागेश्वर यादव, जितेन्द्र कुमार साहू एवं कमलेश वर्मा को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

*गिरफ्तार आरोपी*

*01. गजमोहन साहू पिता स्व. रामेश्वर साहू उम्र 56 साल निवासी हिमालयन हाईट्स थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।*

*02. नागेश्वर यादव पिता स्व. विष्णु यादव उम्र 27 साल निवासी न्यू शांति नगर कालोनी थाना अभनपुर रायपुर।*

*03. जितेन्द्र कुमार साहू पिता डेरहा राम साहू उम्र 29 साल निवासी तेलीबांधा रायपुर।*

*04. कमलेश वर्मा पिता नीलकंठ वर्मा उम्र 29 साल निवासी पंडरी रायपुर।*

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *