निगम जोन 7 में निराश्रित पेंशन योजना हितग्राहियों का समस्या निवारण शिविर लगा, 35 की भुगतान सम्बन्धी शिकायत को तत्काल शिविर में निराकृत किया गया, 4 लोगों ने पेंशन हेतु नवीन आवेदन किये

 रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग अध्यक्ष श्री सहदेव व्यवहार के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के जोन कार्यालय में निराश्रित पेंशन योजना के हितग्राहियों की सुविधा एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल नियमनुकूल निराकरण करने शिविर जोन वार क्रमवार लगाये जा रहे हैँ. इस क्रम में आज नगर निगम जोन 7 के अग्रसेन चौक श्री गणेश मन्दिर के समीप स्थित जोन कार्यालय में निराश्रित पेंशन हितग्राही शिकायत निराकरण शिविर लगाया गया, जिसमें प्रमुख रूप से नगर निगम जोन 7 जोन अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, एमआईसी सदस्य श्री रितेश त्रिपाठी, पार्षद सर्वश्री प्रकाश जगत, भोलाराम साहू, निगम उपायुक्त एवं गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग की प्रभारी अधिकारी श्रीमती कृष्णा देवी खटीक, जोन 7 जोन कमिश्नर श्री विनोद पाण्डेय , कार्यपालन अभियन्ता श्री रघुमणि प्रधान, जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री अमरनाथ साहू उपस्थित रहे. शिविर में पहुंचकर 4 लोगों ने निराश्रित पेंशन हेतु नवीन आवेदन दिये. 35 हितग्राहियों ने पेंशन भुगतान को लेकर शिकायत की, इसमें सभी 35 हितग्राहियों की शिकायत को तत्काल निराकृत शिविर स्थल पर ही कर दिया गया. शिविर आयोजन के क्रम में दिनांक 23 नवम्बर को जोन 8, 24 नवम्बर को जोन 9 एवं 25 नवम्बर को जोन 10 के कार्यालय में उक्त नियत दिवस पर दोपहर 12 बजे से निराश्रित पेंशन हितग्राहियों की सुविधा हेतु शिकायत निराकरण शिविर लगाया जायेगा.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *