महापौर  एजाज ढेबर, सभापति  प्रमोद दुबे, जोन 6 अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदगणों ने नागरिकों सहित जोन 6 के सभी 7 वार्डों में एकमुश्त 1 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत के नई सीसी रोड, नाली निर्माण के विकास कार्यों को भूमिपूजन कर प्रारम्भ करवाया, महापौर ने नए विकास कार्य प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को दिया हार्दिक धन्यवाद

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, जोन 6 जोन अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, एमआईसी सदस्य श्री सतनाम सिंह पनाग, श्री समीर अख्तर, श्री अमित दास, श्री चंद्रपाल धनगर गुड्डू, श्रीमती सरिता वर्मा, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालधार, कार्यपालन अभियन्ता श्री एस. पी. त्रिपाठी, वार्डवासी गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य नगर निगम जोन 6 क्षेत्र के तहत आने वाले समस्त 7 वार्डो शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58, मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड क्रमांक 59, चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61, सशहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 एवं महामाया मन्दिर वार्ड क्रमांक 65 के विभिन्न 15 स्थानों पर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप हत वार्ड में 15 -15 लाख रूपये तक के सीसी रोड, नाली निर्माण के नवीन विकास कार्य शीघ्र करवाने श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन नागरिकों के साथ करके कार्यारम्भ करवाया, वहीं शहीद पंकज विक्रम वार्ड नम्बर 58 में एम.आर.कॉलोनी से कब्रिस्तान तक अधोसंरचना मद से 19 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन सीसी रोड निर्माण एवं विकास का कार्य भूमिपूजन के साथ प्रारम्भ करवाया.
महापौर श्री एजाज ढेबर ने राज्य शासन के अधोसंरचना मद से एवं मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रत्येक वार्ड में 15-15 लाख रूपये की लागत से नवीन सीसी रोड एवं नाली निर्माण के विकास कार्यों को भूमिपूजन करके कार्यारम्भ करवाकर एकमुश्त 1 करोड़ 24 लाख रूपये के के नये विकास कार्य रायपुर नगर निगम जोन 6 के समस्त 7 वार्डो में नागरिको एवं निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, जोन 6 जोन अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, सम्बंधित वार्ड पार्षदों सहित भूमिपूजन करके प्रारंभ करवाते हुए कहा कि नगर निगम रायपुर समान भाव से सभी 70 वार्डो में दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर जनहित में जनसुविधा हेतु निरंतर विकास कार्य तेजी से करवा रहा है। इस हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री एवं राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोक कल्याणकारी मंशा को पूरा श्रेय जाता है. इससे रायपुर शहर तेजी के साथ सुन्दर तरीके से राजधानी एवं स्मार्ट सिटी का विकसित स्वरूप प्राप्त कर रहा है।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 6 के समस्त 7 वार्डों में एक साथ नये विकास कार्यो का शुभारंभ नागरिको सहित भूमिपूजन करते हुए निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, जोन 6 अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव एवं सम्बंधित वार्ड पार्षदों के साथ किया एवं स्थल पर जोन 6 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालधार, जोन कार्यपालन अभियंता श्री एस. पी. त्रिपाठी को तत्काल स्वीकृति अनुसार नये विकास कार्य जनसुविधा हेतु प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा के भीतर सतत माॅनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *