मितानिन दिवस के उपलक्ष्य मे मदर टेरेसा वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा जी ने मितानिन बहनों का सम्मान किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या मे मितानिन दीदीयों ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ के मितानिन कार्यक्रम से सीख लेकर देश भर में ‘आशा’ कार्यक्रम बना जिसमें आज 10 लाख महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। मितानिनें छत्तीसगढ़ का गौरव हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस साल वैश्विक स्तर पर उनके योगदान को सराहा है। प्रदेश में हर साल 23 नवम्बर का दिन मितानिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पार्षद एवं एम आई सी सदस्य अजीत कुकरेजा जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के क्षेत्र में मितानिनों ने उल्लेखनीय काम किया है। वे हमारे प्रदेश का गौरव हैं। जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में हमारी मितानिन बहनों की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
मितानिन बहनों द्वारा मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य और पोषण के विषयों से अपना कार्य शुरू किया गया था। फिर उन्होंने मलेरिया, दस्त, टी.बी. और कुष्ठ जैसे रोगों से लड़ने में बड़ी भूमिका निभानी शुरू की और आज वे मानसिक स्वास्थ्य, बी.पी., शुगर आदि के लिए भी समुदाय को सेवाओं से जोड़ रही हैं। वे स्वास्थ्य समस्याओं पर समुदाय की जागरूकता बढ़ाने, उचित सलाह देने और सामान्य बीमारियों के लिए प्राथमिक इलाज देने का काम कर रही हैं। स्वास्थ्य के अधिकार के साथ-साथ मितानिन बहनें महिला सशक्तीकरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी बेहतर कार्य कर रही हैं। वे शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के अधिकार से समुदाय को जोड़ रही हैं।
उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पार्षद अजीत कुकरेजा, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस पलाश मल्होत्रा, वार्ड अध्यक्ष राजु यादव, वार्ड अध्यक्ष सागर दुल्हानी, बंटी निहाल, युवराज मरकाम, अमन शर्मा, एम.टी.चमेली देशलहरे, ए.सी. डिगेश्वरी पटेल, शहजादी खान, नंदा यादव, तुला बघेल, रीना साहू, शांति कहरा, रति जयसवाल, लक्ष्मी नायक, रेशमा धनेश्वरी, दुर्गा यादव, मंजू यादव, भारती साहू, शशी सेन, कुसुम साहू, चंदनी साहू, रेखा साहू, विशाखा नायक, कांता निहाल, कविता महानंद, शकुन भारती, दीपिका नायक, सुमित्रा, पदमा तांडी, ओम लता सोनी, पत्रिका यादव, लीला साहू, रजनी पाल, ललिता यादव, भानमती यादव, भुनेश्वरी, सुनीता यादव, भावना निषाद, शकुन चौबे, कविता नायक, मालती कुसुम साहू, सुधा साहू, वीना बंद, विश्वनाथ बाग, ब्रिजेश शर्मा, सजल मनके, श्याम यादव, आदि सैकडों की संख्या मे मितानिन शामिल रही।