अनुसूचित जाति आरक्षण के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान अनुसूचित जाति के मंत्री शिव हरिया के साथ हुई धक्का-मुक्की : मंत्री शिव डहरिया ने विपक्ष के विधायकों पर लगाया आरोप | छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुसूचित जाति का आरक्षण को लेकर बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान मंत्री शिवकुमार डेहरिया के साथ विपक्ष द्वारा धक्का-मुक्की का आरोप मंत्री श्री डहरिया ने लगाया है
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासियों और अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने धोखा किया था और उनके आरक्षण में कटौती की थी परंतु आज विशेष सत्र बुलाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुसूचित जाति के आरक्षण को 12% से बढ़ाकर 32% कर दिया है | मंत्री शिव डहरिया ने मीडिया के सामने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अनुसूचित जाति का मंत्री हूं और सदन के अंदर मेरे साथ ही विपक्ष के विधायकों ने धक्का-मुक्की की जो कि गलत है उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से की है और संबंधित विधायकों पर कार्रवाई की मांग भी की है | अब देखना यह है कि इस विशेष सत्र के दौरान अनुसूचित जाति के मंत्री के साथ हुई धक्का-मुक्की का मामला कहां तक जाता है और इस पर क्या कार्रवाई होती है | मंत्री शिव कुमार डहरिया के आरोप के जवाब में विधायक अजय चंद्राकर ने इसे साजिश बताया विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि उन्होंने सदन के अंदर इस बिल का समर्थन किया है | मंत्री शिव कुमार बेरिया के आरोप के जवाब में अजय चंद्राकर ने कहा कि डेहरिया जी तो एक टूल्स है भूपेश बघेल और रविंद्र चौबे इसके लिए जिम्मेदार हैं |