मैक में दो दिवसीय रोवर-रेंजर कैम्प का समापन एवं कैम्प फायर‘‘

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी रायपुर में आज दिनांक 01/12/2022 को मैक रोवर क्रू एवं रेंजर टीम द्वारा दो दिवसीय रोवर-रेंजर कैम्प का समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम दिवस में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जी, केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन तथा विशिष्ट अतिथि आदरणीय श्री जी. स्वामी जी, स्काउट एवं गाइड जिला संघ अध्यक्ष एवं एल.डी. दुबे जी स्काउट एवं गाइड पूर्व जिला संघ अध्यक्ष उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना में कर्नल पद पर पदस्थ एवं वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात आदरणीय श्री रविश छाजेड़ जी तथा एल. डी. दुबे जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
दो दिवसीय रोवर-रेंजर कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस दो दिवसीय कैम्प में प्रथम दिन शुभारंभ एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी रोवर रेंजर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाई गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी थे।
कैम्प के दूसरे दिन की शुरूआत सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुई, इसके बाद में रोवर-रेंजर छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के ग्राउण्ड को ‘हमर गाँव‘ थीम पर पूरे ग्राउण्ड को गाँव का सुंदर स्वरूप दिया। गाँव में मिलने वाली सभी चीजों जैसे कुँआ, खेत, मंदिर, तालाब, झोपड़ी, घर आदि को आकर्षक रूप देकर बनाया।
अपने आसपास आसानी से उपलब्ध वस्तुओं जैसे पत्थर, लकड़ी, रस्सी, चादर आदि से सर्वसुविधायुक्त टेन्ट का निमार्ण, मंकी ब्रीज एवं बिना बर्तनों के खाना बनाने की कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दो दिवसीय कैम्प के समापन समारोह का मुख्य आकर्षण कैम्प फायर रहा। इस दो दिवसीय कैम्प में रोवर-रेंजर छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश उत्साह एवं उमंग के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अ्रग्रवाल जी एवं स्काउट् एवं गाइड के पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। महाविद्यालय के रोवर-रेंजर टीम के इंचार्ज मिस. अंजली वर्मा, मि. अभिजीत चक्रवर्ती, डॉ. डिग्री लाल पटेल, डॉ. आकांक्षा दुबे एवं मि. गोपीराम सोनकर का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रोवर-रेंजर छात्र-छात्राओं के साथ पूरा मैक परिवार भी उपस्थित रहा।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *