पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में पांचवें दिन बेहतर शुरुआत की. मेजबानों ने अपनी बल्लेबाजी से दबदबा बनाया. लेकिन बाद में पाकिस्तान ने आठ ओवर में 4 विकेट खो दिए. पुछल्ले बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन जैक लीच ने अंतिम विकेट लेकर इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी. इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट 74 रन के अंतर से जीता. इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की स्थिति थोड़ा बेहतर हुई. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में कौन टीम किस नंबर पर आइए हम आपको बताते हैं.
इंग्लैंड सातवें नंबर पर बरकरार
रावलपिंडी टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड की टीम सातवें नंबर पर बरकरार है. इस मैच से पहले भी इंग्लिश टीम सातवें स्थान पर ही थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद प्रसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स (PCT) में सुधार हुआ. इंग्लैंड के अब 41.67 फीसदी अंक हो गए हैं. जबकि पहले उसे 38 प्रतिशत अंक थे. वहीं पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है. रावलपिंडी टेस्ट से पहले पाकिस्तान के अंक 51.85 प्रतिशत थे. जो अब 46.67 फीसदी हैं. पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह हार महंगी पड़ सकती है.
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर काबिज है. कंगारू टीम के 72.73 प्रतिशत अंक हैं. दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है. दक्षिण अफ्रीका के 60 फीसदी अंक हैं. 53.33 अंकों के साथ श्रीलंका की टीम तीसरे पायदान पर है. भारत के 52.8 फीसदी अंक हैं और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है. पाकिस्तान 46.67 प्वाइंट्स के साथ पांचवें, 45 अंकों के साथ वेस्टइंडीज छठे, 41.67 फीसदी प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड सातवें 25.93 अंकों के साथ न्यूजीलैंड आठवें और 13.3 फीसदी प्वाइंट्स के साथ बांग्लादेश नौवें नंबर पर है.