प्रार्थिया कुमारी मोनू साहू ने चौकी रामनगर (थाना गुढ़ियारी) में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शीतला पारा रामनगर गुढ़ियारी रायपुर में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 05.12.22 की शाम अपने घर में बैठकर टी.व्ही. देख रहीं थीं, उसी समय मोहल्ले का निवासी ज्ञानू साहू प्रार्थिया के घर अंदर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर प्रार्थिया को अपने आपको ज्यादा होशियार समझती है,
गली में खड़े रहते है तो पुलिस में शिकायत करेगी कहकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखें ब्लेड़ से प्रार्थिया के चेहरे बायें गाल में मारकर चोट पहुंचाकर फरार हो गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 510/22 धारा 452, 294, 506, 326 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा, थाना प्रभारी गुढ़ियारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा एवं चौकी प्रभारी रामनगर उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चौकी रामनगर (थाना गुढ़ियारी) पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया/पीड़िता, उसके परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी ज्ञानू की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकनों में लगातार रेड कार्यवाही कर अंततः आरोपी ज्ञानू साहू को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं।
पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ब्लेड जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।