रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के महापौर कक्ष में निगम उपायुक्त स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी ए. के. हालदार की उपस्थिति में सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ( जेडएचओ) की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये.
महापौर एजाज ढेबर ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को राजधानी शहर के अनुरूप रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये. महापौर ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्वच्छता निरीक्षकों को प्रतिदिन सुबह 7 बजे से फील्ड पर पहुंचकर अपना लाइव ऑनलाइन गुगल लोकेशन डालने के निर्देश दिये. महापौर ने कहा कि वे स्वयं कभी भी किसी भी दिन सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे.
यदि उन्हें सफाई कामगार निर्धारित संख्या से कम संख्या में ड्यूटी पर मिले, तो वे इसके लिये सम्बंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी को जवाबदेह मानकर नियमानुसार कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करवाएंगे. ऐसी स्थिति के लिये सम्बंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी ही जिम्मेदार रहेंगे,
इसलिए सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी सफाई कामगारों की प्रतिदिन नियमित रूप से कार्य पर शत – प्रतिशत संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं एवं नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनायें. महापौर ने राजधानी शहर में मच्छरों के निरन्तर बढ़ रहे प्रकोप को जनहित एवं जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से कारगर तरीके से नियंत्रित किया जाना
आवश्यक निरुपित किया एवं सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में मच्छरों के प्रकोप से नागरिकों को राहत दिलवाने सघन अभियान चलाकर प्रतिदिन नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट एवं फागिंग अभियान चलाया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश उपायुक्त स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी ए. के. हालदार सहित सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये हैँ.