रायपुर रेंज के थानों में जप्त मादक पदार्थों का किया गया विधिसम्मत नष्टीकरण

रेंज स्तरीय गठित ‘‘ड्रग डिस्पोजल समिति’’ के द्वारा सिलतरा स्थित प्लांट में जिला रायपुर रेंज तथा रायपुर रेंज के समस्त थानांे में जप्त एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत मादक पदार्थाे का नष्टीकरण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत किया गया।

नष्टीकरण के प्रक्रिया के दौरान रायपुर जिले में गांजा/प्रतिबंधित नशीली सिरप एवं टैबलेट के 256 प्रकरणों में जप्त गांजा 2720.776 किलोग्राम, 129 नग टेबलेट एवं 08 शीशी सिरप, बलौदा बाजार जिले में गांजा के 38 प्रकरणों में जप्त गांजा 733.798 किलोग्राम, 4648 नग टेबलेट एवं 160 शीशी सिरप, महासमुंद जिले में गांजा के 47 प्रकरणों में जप्त 1271.120 किलोग्राम,

धमतरी जिले में गांजा के 26 प्रकरणों में जप्त 504.187 किलोग्राम, गरियाबंद जिले में गांजा के 34 प्रकरणों में जप्त 875.760 किलोग्राम, तथा जी.आर.पी. रायपुर में गांजा के 03 प्रकरणों में जप्त 18.35 किलोग्राम इस प्रकार कुल 6123.676 किलोग्राम गांजा, 4777 नग टेबलेट एवं 168 शीशी सिरप को विधि सम्मत तरीके से नियामानुसार नष्टीकरण किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही के दौरान रेंज स्तरीय गठित समिति के अध्यक्ष एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर आरिफ एच. शेख, सदस्य प्रशांत अग्रवाल पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर,  प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक धमतरी, अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर  कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक महासमुंद  राजेश देवांगन एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मंजुलता बाज एवं थाना प्रभारी धरसींवा  शिवेन्द्र राजपूत उपस्थित रहें।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *