वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों में अंकुश लगाने थाना क्षेत्र के असमाजिक तत्वों वाले स्थानों, सघन भीडभाड क्षेत्रों अपराधिक घटनाओं वाले जगहो में अपराधों के खोजबीन में सहयोग हेतु क्षेत्र में अधिक से अधिक कैमरे लगाये जाने निर्देश प्राप्त हुआ है,
इसी तारतम्य में आज दिनांक 13.12.22 को थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत पुलिस सहायता केन्द्र बंजारी धाम के ट्रांसपोर्ट नगर व आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों चौको पर 22 नग cctv ip कैमरा बस्तर कोरापुट परिवहन संघ, ट्रक मैकेनिक संघ रायपुर (छ.ग.),आशोक लिलैण्ड सर्विसिंग सेन्टर, एडोर फैक्ट्री भनपुरी, कविता पॉलिमर्स भनपुरी व आसपास के व्यवसायी के सहयोग से स्थापित कर एनवीआर पुलिस सहायता केन्द्र बंजारी धाम में लगाया गया है।
जिनका शुभारंभ अभिषेक माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व क्राइम तथा श्रीमान राजीव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्ग दर्शन में किया गया। कैमरा लगाने के प्रथम चरण में ये २२ नग कैमरे बंजारी चौक ,ट्रांसपोर्टनगर गेट न १ २ ३ , मेटल चौक, उर्कुरा फाटक चौक, सिपेट रोड एकता चौक में लगाये गये है आगे भी इसी तरह क्षेत्र के अन्य स्थानों में जनसहयोग से अधिक से अधिक कैमरा लगाये जाने का निर्णय लिया गया
जिससे आगामी दिनों में पुलिस अपराधिक जांच एवं अपराधों की रोकथाम अड्डे बाजों, असामाजिक तत्वों में अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी कार्यक्रम में श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कैमरा लगाने में सहयोग करने वाले ट्रांसपोर्टर व व्यवसायी को सम्मानित किया गया।