रायपुर पुलिस का अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान

अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित नव वर्ष आगमन को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 17.02.22 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध  अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना के बलों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाते हुए गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान कार्यवाही के दौरान पुलिस टीमों द्वारा थाना *कोतवाली से 02, मोैदहापारा से 05, गंज से 01, सिविल लाईन से 07, देवेन्द्रनगर से 03, आजाद चौक से 03, डी.डी. नगर से 08, पुरानी बस्ती से 13, टिकरापारा से 14, मुजगहन से 04, राजेन्द्र नगर से 03, उरला से 01, खमतराई से 03, गुढ़ियारी से 03, धरसींवा से 05, माना से 02, अभनपुर से 01, राखी से 04, गोबरा नवापारा से 04, आरंग से 03, नेवरा से 01, तेलीबांधा से 03 एवं खम्हारडीह से 09 इस प्रकार कुल 103* गुण्डा/निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्वों, अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *