क्रिसमस के अवसर पर आज दिनांक 24 दिसंबर, 2022 को सामाजिक संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने रामनगर एवं अन्य क्षेत्र में झुग्गी बस्तियों में जीवन व्यतीत करने वाले निराश्रित, असहाय, असमर्थ, वृद्ध महिलाओं, बुज़ुर्गों, बच्चों को ठण्ड से बचने के लिए नए कपडे, कंबल और शाल बांटकर ठण्ड से राहत देने का प्रयास किया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान एवं सदस्यों ने ज़रूरतमंदों के घर जाकर सर्वे के आधार पर समाज के पिछड़े, निर्धन परिवारों को वरीयता क्रम में मदद करने की पहल की। संस्था प्रतिवर्ष सभी धर्म समाज के पावन पर्व पर दीपावली, ईद, गुरुनानक जयंती, क्रिसमस जैसे त्योहार मे जरूरतमंद लोगो के चेहरें पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से विषेश तौर पर इस तरह का मानवीय कार्य संस्था 26 वर्षों से करते हुए आ रही हैं ।
इसके अतिरिक्त संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में नियमित रूप से बाटें जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण के *999वें दिन* पूर्ण होने पर शासकीय डीकेएस अस्पताल में दूर दराज गांव कस्बों से इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों को गर्म भोजन एवं मिष्ठान भी उपलब्ध कराया गया।
आजके कार्यक्रम में संस्थापक, मोहम्मद सज्ज़ाद खान के साथ श्रीमती अनिला शर्मा, जुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, अरहम खान, शरद साहू एवं अन्य सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।