रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार राजधानी शहर रायपुर में निरन्तर बढ़ रही शीतलहर के प्रकोप से आमजनों को राहत दिलवाने
छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में संचालित गौधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों से प्राप्त गौकाष्ठ का सदुपयोग किया जाकर विभिन्न अनेक चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था सभी 10 जोनों में जोन कमिश्नरगणों के नेतृत्व में निरन्तरता के साथ दी जा रही है और इससे विभिन्न सार्वजनिक स्थानों सहित प्रमुख चौक -चौराहों में आम जनों को ठण्ड के निरन्तर बढ़ते प्रकोप से तत्काल राहत मिल रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम जोन 7 द्वारा जोन के क्षेत्र में आने वाले पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सामने आमानाका, श्री गणेश मन्दिर के समीप समता कॉलोनी, मोतीलाल नगर कोटा, रामकुण्ड ठाकरे चौक कबीर चौक रामनगर, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्री मनीराम साहू के निवास के समीप जोन 4 द्वारा पंजाबी कॉलोनी कटोरा तालाब, सप्रे स्कूल के पीछे, शास्त्री मार्केट,बूढ़ापारा सहित अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर आमजनों को ठण्ड से राहत दिलवाने गौठान से प्राप्त गौकाष्ठ का सदुपयोग कर अलाव जलाने की व्यवस्था निरंतरता के साथ दी जा रही है.
वहीं निगम जोन 1 द्वारा बाजार चौक गोगांव सहित विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में आमजनों को शीतलहर में राहत देने अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है. निगम जोन 6 द्वारा अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल में बस यात्रियों एवं आमजनों को लगातार बढ़ती ठण्ड से अलाव जलाकर निरन्तर राहत दिलवाई जा रही है. अलाव जलाने की यह व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर महापौर, सभापति, आयुक्त के निर्देशानुसार सम्पूर्ण शीतलहर की अवधि के दौरान जारी
रहेगी.अलाव की व्यवस्था की निरन्तर सतत मॉनिटरिंग का प्रशासनिक कार्य दायित्व नगर निगम के सभी 10 जोनों में जोन अभियन्तागणों को दिया गया है. सभी 10 जोनों द्वारा गौकाष्ठ से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आमजनों को ठण्ड से राहत दिलवाने अलाव जलाने की व्यवस्था निरंतरता के साथ दी जा रही है, सम्बंधित जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन के अभियन्तागण अलाव जलाये जाने की प्रशासनिक व्यवस्था की प्रतिदिन सतत निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे हैँ.