समाज में अनुकरणीय उदाहरण पेश करने, निरंतर रुप से शासकीय अस्पतालों में जरूरतमंदो गरीबों को 1008 दिनों से निशुल्क भोजन उपलब्ध किए जाने पर बौद्ध संघ समाज द्वारा मोहम्मद सज्जाद खान को किया गया सम्मानित

रायपुर । बौद्ध संघ समाज गुढ़ियारी के तत्वावधान में अशोक नगर बुद्ध विहार में 66 वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान को सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमें बौद्ध संघ समाज द्वारा पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रदत्त किया गया है।

यह सम्मान संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के कुशल नेतृत्व में 26 वर्षों से मानव जीवन के उत्थान एवं समाज कल्याण के दिशा में देश एवं समाज में निरंतर अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में गरीबों निराश्रितों निशक्तजनों निर्धन परिवारों एवं शासकीय अस्पतालों में लगातार कोरोनाकाल के शुरूवाती दिनों से दूर इलाकों गांव कस्बों वन आंचलों अन्य शहरों प्रदेशो से इलाज कराने आने वाले हर सैकड़ों गरीब महिलाओं एवं पुरुषों बच्चों को 1008 दिनों से निशुल्क भोजन उपलब्ध किए जाने पर साथ ही देश में आपदाओं के समय निरंतर समर्पित भाव से मदद करना, पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर को हराभरा बनाने में वृक्षारोपण का कार्य,

गरीब महिलाओं एवं पुरुषों बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूकता अभियान, लगातार देश एवं प्रदेश में बढ़ते हुए मादक पदार्थों के खिलाफ नशामुक्ति अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ना, महीला उत्पीड़न के खिलाफ शासन एवं प्रशासन की ओर ध्यान आकर्षित कर उनके न्याय के लिए आवाज उठाने का कार्य किया है। इन्ही जनहित एवं सामाजिक कार्यों को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है।

मोहम्मद सज्जाद खान ने बताया कि हमारी संस्था निरंतर समर्पित भाव से सामाजिक क्षेत्रों में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आ रही है। यह खुशी की बात है

कि नववर्ष की पहली संध्या पर यह सम्मान देकर संस्था का हौसला अफजाई किया गया है, यह सम्मान के मिलने के साथ और भी हमारी जिम्मेदारी बन जाती है। कि निस्वार्थ भाव से समर्पित भावना से
विपरीत परिस्थितियों एवं संकट के समय में धैर्य रखकर हर जरूरतमंदो की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके।

इस मौके पर उपस्थित बौद्ध संघ समाज शौर्य दिवस समारोह के गणमान्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित थे। मार्शल अशोक बादाड़े, ओमप्रकाश मेढ़े, अमोल मिश्राम, संगीता रामटेके, प्रतिमा गजभिए, नंदा रामटेके, पुष्पा वैद्य, स्वर्णकला गेडाम, निशा बसोड, संगीता रावतकर, सविता भालाधारे, उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था की ओर से मोहम्मद सज्जाद खान के साथ राजेन्द्र कुमार शर्मा, ज़ुबैर ख़ान, अरहम खान, योगेश्वर सिन्हा इत्यादि लोगों ने यह सम्मान मिलने पर बौद्ध संघ समाज की आभार व्यक्त किया इस अवसर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *