दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर आधा दर्जन से अधिक मोबाईल फोन लूट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

विवरण – प्रार्थी योगेश अग्रवाल ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चरोदा भिलाई का निवासी है। प्रार्थी दिनांक 13.05.22 को अपने व्यावसायिक कार्य से नहरपारा गंज रायपुर आया था

कि प्रार्थी झूलेलाल चौक पास रोड किनारे खड़ा होकर अपने मोबाईल फोन से बात कर रहा था। इसी दौरान पीछे से मोटर सायकल सवार 02 अज्ञात लड़के आकर प्रार्थी के हाथ में रखें मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज मंे अपराध क्रमांक 03/23 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मोबाईल लूट की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध  अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  योगेश साहू, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

अज्ञात आरोपी के पतासाजी के संबंध में प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त डंगनिया डी डी नगर निवासी पोषण साहू के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा पोषण साहू की पतासाजी कर पकड़ा गया।

टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पोषण साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी राहुल साहू एवं प्रदीप मलिक के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करने के अलावा दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर रायपुर के अलग-अलग स्थानों से अन्य 08 नग मोबाईल फोन भी लूट करना बताया गया। जिस पर आरोपी राहुल साहू की भी पतासाजी कर उसे पकड़ा गया।

जिस पर आरोपी पोषण लाल यादव एवं राहुल साहू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की कुल 10 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों से जप्त लूट की अन्य 09 नग मोबाईल फोन में आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 41(1+4) जा.फौ./392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

आरोपी प्रदीप मलिक पिता वीरेन्द्र कुमार मलिक उम्र 24 साल निवासी पिरदा चौक गबदा रोड मलिक फिश फार्म जिला बेमेतरा हाल पता – हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर वर्तमान में 05 नग मोबाईल फोन लूट करने के प्रकरण में जेल निरूद्ध है। इस मामले में भी आरोपी प्रदीप मलिक की गिरफ्तारी की जाएगी।

*गिरफ्तार आरोपी*

*01. पोषण लाल यादव पिता इंदर यादव उम्र 24 साल निवासी बाजार चौक डंगनिया थाना डी.डी. नगर रायपुर।*

*02. राहुल साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 21 साल निवासी बाजार चौक चंगोराभाठा थाना डी.डी. नगर रायपुर।*

*कार्यवाही में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, निरीक्षक गौरव तिवारी, आर. धनंजय गोस्वामी, विकास क्षत्री, आलम बेग, दिलीप जांगड़े एवं संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *