धरमलाल कौशिक ने किया नवजात शिशुओं के मृत्यु के आंकड़ों का पर्दाफाश

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार नवजात शिशुओं को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं प्रदेश में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के खोखले दावे करने वाली कांग्रेस सरकार के शासनकाल में ऐसा एक दिन भी नहीं है जहां सरकारी अस्पतालों कि लापरवाही के कारण लोगों कि जान न गई हो। लगातार स्वास्थ व्यवस्था की लापरवाही के कारण मासूमों की जान जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से संवेदना विहिन हो गई है और कांग्रेस सरकार की लापरवाही से इन मासूमों की जान की गई है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से, स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण हुए नवजात शिशुओं की मृत्यु पर प्रश्न उठाया, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के संरक्षण में जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की गई है, जिसमें 2 डॉक्टरों को निलंबित किया गया, 1 डॉक्टरों को कार्यमुक्त किया गया तथा 1 डॉक्टर का वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शास्ति जारी की गई।

इसके साथ ही पिछले 2 वर्षो पर हुए शिशुओं के मृत्यु के आंकड़े बताये गए। आंकड़े अनुसार पिछले दो वर्षो में लगभग 1044 बच्चों की मृत्यु हुई। जिसमें 2021-22 में लगभग 720 बच्चों की तथा 2022-23 में 324 बच्चों की मृत्यु हुई हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आलम यह है यह सब जानकर भी प्रदेश की लापरवाह सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, लगातार बच्चों के मृत्यु की खबर हमें पढने व देखने मिलती है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में इस लापरवाह कांग्रेस सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *