पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में बी.बी.ए. अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है जिसमें महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी रायपुर के छात्र-छात्राओं ने पुनः परचम लहराया और मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई है।
सत्र 2021-22 के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के आयोजित परीक्षा में प्रबंधन विभाग (मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) के छात्र-छात्राओं ने बेहतर किया। छात्रा राशि साकर ने 80.3 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
वैभवी पारेख ने 79.9 प्रतिशत के साथ छठवां स्थान एवं अदिती अग्रवाल ने 79.8 प्रतिशत के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। इन छात्राओं को महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय राजेश अग्रवाल जी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा प्रयासरत है। मैक महाविद्यालय में शिक्षण के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए सेमीनार वर्कशॉप, मोटिवेशनल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है, जिससे छात्र-छात्राओं का बेहतर विकास हो सके।
महाविद्यालय प्रबंधन एवं प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राओं के अध्ययन-अध्यापन के लिए हमेंशा समर्पित रहते हे।
महाविद्यालय के इस उपलब्धि में महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष रूचि सचान का विशेष मार्गदर्शन रहा साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा, एडमिनिस्टेªटर श्री सिध्दार्थ सभरवाल और सभी विभाग के विभागाध्यक्षों एवं समस्त प्राध्यापकगणों का विशेष सहयोग रहा।