मैक रोवर एवं रेंजर टीम ने किया मनाली भ्रमण’’

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक)  ’’समता कॉलोनी रायपुर के मैक रोवर क्रू एवं रेंजर टीम से 12 बच्चों एवं एक लीडर ने 28/12/2022 से 01/01/2023 तक मनाली कैम्प में अपनी सहभागिता दिखाई। कैम्प का मुख्य उद्देश्य युवा छात्रों को साहसिक गतिविधियों का संचालन व ईवेंट मैनेजमेंट में प्रशिक्षण प्रदान करना था,
इस एडवेंचर कैम्प में छात्रों को एडवेंचर ट्रिप के साथ-साथ अनुशासन से जीवन जीने की कला एवं शारीरिक प्रशिक्षण और विभिन्न खेलकूद कराया गया। इस रोमांचकारी आयोजन में छात्रों ने बढ-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई। इसमें सीनियर रोवर रेंजर मयंक, रोहित, करण एवं उन्नति एवं जूनियर वैभव, रौनक, रोहित, उमेश, अंजली, ऐशा, रितिका व निशा शामिल थे।
इस एडवेंचर कैम्प में 7 रोवर एवं 5 रेंजर के साथ लीडर डॉ. डिग्रीलाल पटेल के निर्देशन में यह टीम मनाली कैम्प में शामिल हुए। जिसमें उन्होंने मनाली में माउंटेन क्लाइबिंग, लंबी ट्रैकिंग, तीरंदाजी, राइफल के प्रतिभागी बने तथा भरपूर आनंद लिया।

शिमला के सुंदर शहर में गरम कुंड, शिलांग वैली, मॉल रोड, विलेज विजिट, हिडंबा टेम्पल, बुद्धिस्ट टेम्पल एवं दिल्ली में मेट्रो ट्रेन, सरोजनी मार्केट एवं कनॉट प्लेस भ्रमण का आनंद लिया। अंत में बच्चों को समापन समारोह में भारत स्कॉउट एवं गाइड के साहसिक शिविर का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
एडवेंचर कैम्प में माननीय सिद्धार्थ मोहंती (असिस्टेंट डायरेक्टर) भारत स्काउट गाइड, प्रेम डोंगरा, संजय पटेल, इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संपूर्ण कार्यक्रम मैक के चेयरमेन  राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर  सिद्धार्थ सभरवाल, रोवर-रेंजर इंचार्ज मि. अंजली वर्मा, मि. अभिजीत चक्रवर्ती एवं मि. गोपीराम सोनकर, डॉ. आकांक्षा दुबे के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *