त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए 9 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

रायपुर. राज्य शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए 9 जनवरी को होने वाले मतदान हेतु संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के शासकीय संस्थानों और कार्यालयों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

मतदान वाले क्षेत्रों में इस दिन मतदान करने के लिए सामान्य अवकाश भी रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 9 जनवरी को मतदान वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश और सामान्य अवकाश के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए मतदान की जरूरत वाले क्षेत्रों में 9 जनवरी को सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में रिक्त जिला पंचायत के एक सदस्य, जनपद पंचायत के दस सदस्यों, सरपंच के 127 पदों और वार्ड पंच के 597 पदों के लिए उप निर्वाचन कराया जा रहा है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *