पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इन चार वर्षों में यदि छत्तीस विकास के कार्य किये होते तो उन्हें छत्तीस सौ शब्द के झूठ का दस्तावेज पेश करना नहीं पड़ता। हर मोर्चे पर असफल कांग्रेस के सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के चेहरे पर निराशा का भाव साफ झलक रहा है जिसके कारण वह कुछ भी कह रहे हैं। मुख्यमंत्री के पंद्रह सौ दिनों के कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी ऐसा पंद्रह कार्य भी नहीं दिखते हैं जिसे लेकर मुख्यमंत्री जनता के बीच जा सके। केवल भ्रम का सहारा लेकर मुख्यमंत्री भ्रामक बातें कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया हालात हर तरफ भयावह है। यही कारण है कि विरोध स्वरूप हर तरफ समाज का हर वर्ग ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज कर रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरा चमकाने के लिये केवल कथित तौर पर विज्ञापन अभियानों का सहारा लिया जा रहा है और यह सरकार अब समापन बेला की ओर है। अब तीन सौ दिनों के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बिदाई तय है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जब प्रदेश भूपेश सरकार को आईना दिखाते सत्य का बोध करवाया तो मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके स्क्रिप्ट राइटरों ने छत्तीस सौ शब्दों का बयान देकर केवल सफाई देने की कोशिश की है जिसे प्रदेश की जनता भलीभांति समझती है।