रायपुर शहर के प्रमुख मार्गो में नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर यातायात अवरुद्ध करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर प्रशांत अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन एवं जयप्रकाश बढ़ई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के मार्गदर्शन पर दिनांक 9 जनवरी 2023 को यातायात पुलिस के अधिकारियों के द्वारा प्रमुख चौक चौराहे एवं मार्गों पर नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर यातायात अवरुद्ध करने वाले 198 वाहन चालकों पर नो पार्किंग के तहत कार्यवाही की गई ।
साथ ही रायपुर शहर के सबसे व्यस्ततम चौक टाटीबंध क्षेत्र में ट्रक चालकों द्वारा आम रास्तों पर वाहन खड़ी कर यातायात अवरुद्ध करने को संज्ञान में लेते हुए डीसी पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (पश्चिम), मयंक गुर्जर नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक के साथ निरीक्षक एलेक्जेंडर किरो थाना कबीर नगर, निरीक्षक एसआर सोनी थाना आमानाका, निरीक्षक विशाल कुजुर यातायात थाना टाटीबंध एवं हमराह स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से पांच ट्रक चालकों पर भारतीय दंड विधान की धारा 283 के तहत कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज की गई एवं नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले सभी वाहन चालकों को समझाइश दी गई साथ ही नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
अपील :- रायपुर पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें एवं यातायात के सभी नियमों का पालन करें।