पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनभावनाओं के विरूध शैक्षणिक संस्थाओ में चौपाटी का निर्माण कांग्रेस की सरकार अपने कथित स्वार्थ के लिये करवा रही है।
जिसका सर्वत्र विरोध हो रहा है और इसलिये ही हम सब जुटे हुए है कि इसके निर्माण को अंकुश लगाया जाए ताकि इस शैक्षणिक संस्थाओं व परिसर की सौंदर्यता बरकरार रहे।
उन्होनें कहा कि कायदा कानून को ताक में रखकर स्मार्ट सिटी के गाईडलाईन के विरुद्ध इस चौपाटी का अवैध निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हठधर्मिता की वजह से ऐसे विरोधी कार्य कर रही है जिसका विरोध समाज के हर वर्ग के द्वारा किया जा रहा है
लेकिन कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिये चौपाटी निर्माण के हठ में लगी हुई है जिसका जनता से कोई सरोकार नही है चंद लोगों के लाभ के लिये कांग्रेस हमेशा नीति विरोध कार्य करती रही है।
इस दौरान बड़ी मसाल रैली का आयोजन किया गया जो धरना स्थल से प्रारम्भ होकर नालंदा परिसर से वापस धरना स्थल पर लाया गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण एवं आमजन उपस्थित होकर कांग्रेस सरकार के अवैध चौपाटी निर्माण का विरोध किये ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रथम व पूर्व नेताप्रतिपक्ष नंदकुमार साय, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, नगर निगम पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर महानंद, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद थे।