उत्तर विधानसभा के त्रिमूर्ति नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्माण भवन बनकर तैयार थी पर कुछ अपरिहार्य कारणों से लोकार्पण में विलंब हुआ यह भवन 1करोड़ 10लाख रूपये से तैयार की गई हैं।
जिसमें विद्यालय की शिक्षण गत्तिविधि संचालित होगी यह भवन 3मंजिला है जिसमे अलग अलग कक्षाए बनी हुई है नीचे स्टाफ रूम एवम प्राचार्य कक्ष निर्माण हुआ है स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप मे शामिल हुए स्कूल के एनसीसी कैडेट्स के बच्चों ने श्री जुनेजा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को पुरुस्कृत भी किया एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रेषित किया उन्होंने अपने व्यक्त में कहा की यहां उत्कल समाज की लोगो की बहुल्यता है,मैंने सबसे ज्यादा भवन आपके समाज को दिया है आज मैं पूरे क्षेत्रवासियो को नए भवन की बधाई देता हूं हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास एवम क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पूरे प्रदेश में संचालित है
आपको वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की बधाई एवम पूरे क्षेत्रवासियो के बच्चो को शिक्षा के एक नए शिखर तक लेके जायेगी इन्ही आशाओं के साथ अपना व्यक्तव्य खतम किया इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद अंजनी राधेश्याम विभार ,विद्यालय की प्राचार्या कीर्ति सोनी शाला विकास समिति के अध्यक्ष संजय सोनी ,दिलीप झा,सदस्यगण शरण राज सिंह ठाकुर, कौशल्या, सोनी,कमल गृतलहरे , चितरंगा साहू,गौतम यादव,महेंद्र सेन ,रवि निहाल, कविराज सोनी, महेंद्र बाघ, जगन्नाथ, नायक,सचिन अग्रवाल, अरुण ठाकुर,शिक्षक डॉ दिव्या सिंह,दीपमाला स्वामी, मनीषा सलुजा, डॉ चित्रा दुबे,बिंदु कसार सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।