रायपुर। यूथ हब का विरोध भाजपा के विकास विरोधी श्रृंखला का अगला कदम है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यूथ हब के विरोध के पहले भी राज्य के विकास कामों में बाधा पहुंचाने छत्तीसगढ़ के नेता दिल्ली पर दबाव बना चुके है।
भाजपा के हाथ से जब से सत्ता गयी है वह लगातार राज्य के महत्वपूर्ण जनहित के कामों में केंद्र के माध्यम से अडंगा लगवाती है। कांग्रेस सरकार ने जब 2500 में धान खरीदना शुरू किया था तब भी छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता इसका विरोध करने केंद्र सरकार के पास गये थे मुख्यमंत्री धान पर समर्थन मूल्य से ज्यादा पैसा दे रहे,
इसलिये छत्तीसगढ़ का चावल केंद्र मत खरीदे। राज्य में धान से एथेनॉल के प्लांट लगाने की अनुमति के खिलाफ भी भाजपाई मोदी सरकार से शिकायत कर चुके है। कोरोना काल में राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य की शिकायत भी दिल्ली में भाजपा के नेता कर चुके है। कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम का विरोध भाजपाई कर चुके है। भाजपा राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे हर सकारात्मक कार्य का विरोध करती है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यूथ हब भाजपा सरकार के समय बनाया गया प्रोजेक्ट है। स्मार्ट सिटी परियोजना में यूथ हब की परिकल्पना की गयी है। साइंस कॉलेज के पास यूथ हब बनाने के लिये स्थल निरीक्षण डिजाइन ड्राइंग बनाने के लिये भाजपा के शासनकाल में कार्य आदेश निकाला गया,
उसी काम को अब आगे बढ़ाया जा रहा तो राजेश मूणत विरोध कर रहे है। राजेश मूणत संस्कृत महाविद्यालय की जमीन पर स्वीमिंग पूल बना दिया।
इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर शापिंग काम्पलेक्स बनाकर दुकानें बनवा दिया। जब युवाओं के लिये यूथ हब बनाया जा रहा तो उसका विरोध कर रहे है। यूथ हब में ग्रीन कॉरिडोर, सायकल पार्क, पार्किंग, चिल्ड्रन प्ले एरिया तथा उसके साथ वेंडर जोन बनाया जा रहा तो भाजपाई अपनी डूबती राजनीति बचाने इसका विरोध कर रहे है।