धर्मांतरण को संरक्षण देने एनएसए लगा रहे हैं-भाजपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने राज्य सरकार के एनएसए लागू करने के आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवाल किया है कि

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को 4 साल बाद आखिर क्यों एनएसए कानून को अमल में लाने की जरूरत पड़ रही है। कहीं न कहीं छत्तीसगढ़ सरकार यह मान रही है कि उसका सूचना तंत्र कमजोर है और वर्ग संघर्ष की घटनाओं को रोकने में यह सरकार अक्षम रही है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति पर चोट हो रही है, उनकी अस्मिता संकट में है, मारपीट कर जबर्दस्ती धर्मांतरण हो रहा है।

जबरिया धर्मांतरण का विरोध करने वाले आदिवासियों पर भूपेश बघेल की पुलिस डंडे बरसा रही है। इस पर भी भूपेश बघेल को संतुष्टि नहीं मिली तो ऐसे समय में भोले भाले आदिवासियों को साल भर के लिए जेल भेजने यह कानून आ रहा है।

मुख्यमंत्री और कांग्रेस की सरकार स्पष्ट करे कि क्या धर्मांतरण कराने वालों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर रहे हैं।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि यह साफ जाहिर है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की राजमाता और मिशनरियों के दबाव में आदिवासी समाज के विरुद्ध दमनचक्र चला रहे हैं।

जबकि आदिवासी समाज सांप्रदायिकता नहीं फैलाता, वह अपने समाज, अपनी संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। भूपेश बघेल आदिवासी समाज से उसके अस्तित्व की रक्षा का अधिकार छीन रहे हैं।

आदिवासी समाज इस षड्यंत्र के सामने कभी झुकने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री उन पर कार्रवाई करें, जो आदिवासी समाज को तोड़ने के लिए धर्मांतरण करा रहे हैं।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *