मोबाईल फोन चोरी/लूट की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को मोबाईल फोन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर मोबाईल फोन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र कर मोबाईल चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी तारतम्य में दिनांक 13.01.23 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत मिश्रा ढ़ाबा सरोरा पास कुछ व्यक्ति अपने पास अनेकों मोबाईल फोन रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी उरला को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत मोबाईल फोन लूट/चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु गठित विशेष टीम तथा उरला पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम डोमन बंछोर, पप्पू ठाकुर एवं विकास साहू निवासी रायपुर का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास 05 मोबाईल फोन रखा होना पाया गया। मोबाईल फोन के संबंध में पूछताछ करने व दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत न करते हुए टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था, जिस पर तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों से लोगों के मोबाईल फोन चोरी करना स्वीकार किया गया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/चोरी की अलग-अलग कम्पनियों के कुल 05 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. डोमन बंछोर पिता महेन्द्र बंछोर उम्र 23 साल निवासी बीरगांव ईतवारी बाजार पानी टंकी के पास थाना उरला रायपुर।
02. पप्पू ठाकुर पिता तुलस ठाकुर उम्र 22 साल निवासी मंगल बाजार गुढ़ियारी सुमीत बाजार के पीछे थाना गुढ़ियारी रायपुर।
03. विकास साहू उर्फ बजरंग पिता रामरतन साहू उम्र 25 साल निवासी छोटे राम नगर गरीबा दुकान के सामने थाना गुढ़ियारी रायपुर।