रायपुर राजधानी : शनिवार अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रामनगर स्थित कार्यालय में संस्था संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने ठंड से राहत देने के लिए रामनगर के विभिन्न झुग्गी बस्तियों में निवास कर रहे गरीबों, निराश्रितों, कामगारों को गर्म कपड़े कंबल शाल वितरित किए गए।
संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने बताया कि हमारी संस्था हर दिन किसी न किसी रूप में मानव जीवन के उत्थान एवं समाज कल्याण के दिशा में देश एवं समाज में अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए आ रही है और निशुल्क भोजन वितरण कार्य के 1020 वे दिन पूर्ण करते हुए के इस वर्ष के पूरे शीतकालीन से ही लगातार रात्रिकालीन में गरीबों निराश्रितों असहाय बेबस लाचरो मुफलिसो बेघरों को शहर में घूम घूम कर गर्म कपड़े कंबल शाल वितरण कर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा समर्पित भाव से हर जरूरतमंदो की आवश्यकताओं कि पूर्ति हेतु संस्था अग्रसर रहती हैं।
इस पर संस्था द्वारा एक सर्वे के आधार पर रायपुर रामनगर सहित अनेक बस्तियों में रहने वाले कामगार वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों बच्चों को ठंड से राहत देने के लिए गर्म कपड़े कंबल स्वेटर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने कहा कि मानव जीवन में इंसानियत और मानवता से बड़ा कुछ भी नहीं है।
मनुष्य को जीते जी हर व्यक्ति को परोपकार मानवता के कार्य करते हुए रहना चाहिए तभी मनुष्य के जीवन पार्दर्शिता नजर आएंगी इसी कड़ी में संस्था द्वारा निरंतर कोरोनाकाल के शुरूवाती दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों एवं शासकीय अस्पतालों में दूर इलाकों गांव कस्बों वन आंचलों अन्य शहरों प्रदेशो से इलाज कराने आने वाले सैकड़ों जरूरतमंदो को 1020 दिनों से निशुल्क भोजन के साथ साथ मकर संक्रांति के अवसर पर तिल की लड्डू वितरण किए गए।
इस मानवीय कार्य में अपना बहुमूल्य समय देने वाले संस्था संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ राजेन्द्र कुमार शर्मा, ज़ुबैर ख़ान, श्रीमती अनीला शर्मा, योगेश्वर सिन्हा, अरहम खान, राजकुमार साहू एवं संस्था के अन्य लोग उपस्थित थे।