राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र में किये गये नियमितीकरण के वादे को 04 साल बीत जाने पश्चात भी सिर्फ वादा ही बन कर रह जाने से संविदा कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे गया जिससे राज्य भर के समस्त संविदा कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण की मंाग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला संयोजक शेख मुस्तकीम, एवम अन्य विभाग से श्री साजिद अली,श्री चंद्रभूषण पटेल मानसिंह चौहान, श्री दुष्यंत, जंघेल, श्री संतोष साहू, करिश्मा तिवारी, श्रीमति भगवती शर्मा
ने बताया कि विभिन्न विभागो में अपनी सेवाये दे रहे समस्त संविदा अधिकारी कर्मचारी दिनांक 16 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2023 तक 05 दिवसीय निश्चित कालीन आंदोलन करेगे जिसमें 04 दिवस प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी दिनांक 16 जनवरी से 19 जनवरी तक जिला मुख्यालयो में व 20 जनवरी को प्रांत स्तर पर प्रदेश मुख्यालय में एक जुट होकर नियिमतीकरण की आवाज को बुलंद करेगे।
साथ ही प्रतिदिवस अलग – अलग गतिविधियो के माध्यम से राज्य सरकार तक अपनी मांगो को पूर्ण किये जाने राज्य के कांग्रेस सरकार के वादे की याद दिलाने का निर्णय लिया गया है। 16 जनवरी हडताल के प्रथम दिवस कोल्हु का बैल कार्यक्रम के द्वारा संविदा कर्मचारी अपनी व्यथा राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तंुत करेगे, साथ ही प्रतिदिवस जिला रायपुर के संविदा कर्मचारी बूढ़ा तालाब मैदान में एकत्र होकर भाषण कविता के माध्यम से अपनी मांगो को पूर जोर तरीके से राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगे ।
कांग्रेस का राज्य के सत्ता में आने के पूर्व जारी राज्य कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार किये गये ष्ष्जन घोषणा पत्र दूर द्ष्टि पक्का इरादा कांग्रेस करेगी पूरा वादा जिसे वर्तमान राज्य सरकार द्वारा अपना संकल्प पत्र मानती में उल्लेखित बिन्दु क्रमांक 11 में अनियमित संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का घोषणा किया गया है। पुरे प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार सत्ता के पूर्व चुनाव के समय कर्मचारियों को नियमितीकरण की बात कर अपने पक्ष मे ंवोट देने का निवेदन करते आया है जिसका परिणाम राज्य में 72 सीट के साथ कांग्रेस सरकार की महा विजय रहा हैए जो कांग्रेस सरकार सत्ता में आने पर 10 दिवस में संविदा कर्मचारियो को नियमितीकरण कर देने का वादा किया था आज सत्ता में बैठे 04 वर्ष व्यतीत हो जाने पर भी राज्य भर के समस्त विभागों में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी आज भी नियमितीकरण की बाट जोह रहे है। राज्य विधानसभा के विभिन्न सत्र में
राज्य सरकार द्वारा विधान परिषद मे ंनियमितीकरण किये जाने की बात स्वीकार किया है व राज्य सरकार के विभिन्न केबिनेट मंत्रीयो के साथ स्वय माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय के द्वारा अलग अलग मंचो में भी घोषणा पत्र में किये गये नियमितीकरण के वादे को पूरा करने का आश्वासन दिया है लेकिन सरकार के 04 वर्ष बीत जाने से अनियमित कर्मचारियों का धैर्य टुटते जा रहा है।
सब्र का बांध अब छलकने लगा है वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र में बजट पेश किया जाना है जिसमें जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री के द्वारा आश्वासन के रूप में नियमितीकरण की बात को बजट स़ में रखने या अनुपूरक बजट में रखने की कोशिश किया जायेगा की बात से संविदा कर्मचारी व्यथित संमस्त संविदा कर्मचारी एक बार पुनः लामबंद होकर हडताल को बाध्य हो गये है 04 साल से सरकार के द्वारा संविदा अनियमित कर्मचारियों को सिर्फ धोखा देते आ रही है
ना ही एक रूपया वेतन बढा ना ही बनी कमेटियो ने अपना रिपोर्ट प्रस्तुत किया है विवश होकर संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर 05 दिवसीय हडताल के माध्यम से राज्य शासन को नियमितीकरण की याद दिलाते हुए 26 जनवरी को नियिमतीकरण की सौगात देकर राज्य पूरें देश के सामने सरकार की छवि ‘‘जो कहा से किया’’ की बने
05 दिवसीय आंदोलन में प्रतिदिवस की जाने वाली गतिविधियो में दिनाँक 16 जनवरी 2023,सोमवार (प्रथम दिवस) जिला मुख्यालय पर महापुरूषों महात्मा गांधी, डा. भीमराव अंबडेकर या स्वाधीनता सेनानी की चौक पर स्थित प्रतिमा/मंच पर ही छायाचित्र रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आंदोलन की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय गान, राजकीय गीत से आरंभ किया गया व कोलहू का बैल का चित्रण एवं प्रदर्शनी
दिनाँक 17 जनवरी 2023 को प्रार्थना, पूजा अर्चना, सद्बुद्धि यज्ञ, चालीसा पाठ आदि व मंचीय भाषण, एवं गीत कविता के माध्यम से नियमितीकरण के लिए आहवान किया जाने व कुम्भकरण का सिबाल बनाकर सरकार को कुम्भकरणी नींद से जगाना एवं भैंस के आगे बीन बजाना का चित्रण, किये जाने व दिनाँक 18 जनवरी 2023 बुधवार (तृतीय दिवस) मनोकामना श्रीफल एवं मंचीय भाषण, एवं गीत कविता दिनाँक 19 जनवरी 2023 गुरूवार चतुर्थ दिवस ज्ञापन रैली हडताल धरना स्थल से संयुक्त जिला कार्यालय तक पैदल मार्च कर ज्ञापन सौपे जाने का निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी संघ में विभिन्न संविदा सघठन के संविदा कर्मचारी अधिकारी एक बैनर के तले अपनी आवाज को बुलंद करने हेतु लामबंद हुए है तथा अलग अलग विभागो में सेवाये दे रहे संविदा कर्मचारियों में से श्री अमोल बांबड़े, प्रियंका यादव, सुजाता कोली, अनीता राजपूत, नीलम यदु, संतोष कुमार, गोविंद साहू, चंद्रभूषण पटेल आदि भारी संख्या मे संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।