सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिवस कार रैली का आयोजन कर चलाया गया जन जागरूकता कार्यक्रम

*यातायात रायपुर * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर  प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2030 के छठवें दिवस वाहन चालकों में सीट बेल्ट लगाए जाने हेतु जन जागरूकता लाने यातायात जन जागरूकता कार रैली का आयोजन किया गया।

उक्त *कार रैली को मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब से महापौर श्री एजाज ढेबर* द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो G E रोड से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होकर मरीन ड्राइव में वापस समाप्त हुआ। उक्त रैली में यातायात नियमों से संबंधित स्लोगन एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया गया।

*नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले 2 पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों का लगातार छठवें दिवस किया गया सम्मानित* जी हां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के तहत यातायात पुलिस रायपुर द्वारा दिनांक 11 जनवरी से लगातार नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले दो पहिया वाहन चालक एवं चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब फूल एवं गुलदस्ता देकर उत्साहवर्धन किया गया साथ ही नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया।
बता दे कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2023 से लगातार अभियान चलाकर शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों में हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले एवं सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालक को गुलाब फूल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया जा रहा है साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है वाहन चालकों में भी यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान को बहुत ही सराहनीय एवं भविष्य में हमेशा यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने का आश्वासन दिया गया।

*देहात क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी* सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार जिले के देहात क्षेत्रों में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा गीत संगीत के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताए जा रहे हैं साथ ही नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले जनहानि को नाटक के माध्यम से प्रदर्शित कर लोगों को नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है इसी तारतम्य में *आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को जिले के ग्राम टेमरी, ऊपरवाला एवं ग्राम बेंद्री में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सहायक उपनिरीक्षक श्री ईश्वर देवांगन द्वारा उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने हेतु निर्देशित किया गया*।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *