उरला पुलिस थाना की त्वरित कार्यवाही
रायपुर पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव शर्मा के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस के द्वारा रास्ते चलते लोगों से मोबाईल, पर्स आदि लूटने वाले 02 अपराधी को घटना में प्रयुक्त वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है। आरोपियों से लूटे गये एक नग मोबाईल एवं स्कूटी सहित कीमती लगभग 35,000 रू बरामद किया गया है।
दिनाॅंक 16.01.2023 की शाम करीबन 05.30 बजे प्रार्थी दीपक साहू निवासी सुभाष चौक ,बीरगांव से पैदल मोबाईल से बात करते हुये च्वाईस सेंटर जा रहा था कि गुप्ता होटल के पास पीछे से स्कूटी में दो अज्ञात लड़के प्रार्थी के मोबाईल को झप्पट्टा मारकर लूट कर भाग गये। प्रार्थी के द्वारा आरोपियों को पीछा किया किन्तु वे लोग भागने में सफल हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में अप.क्र.40/23 धारा 392 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी पता तलाश शुरू किया गया । प्रार्थी से मोबाईल लूटने वाले आरोपियों के संबंध आवश्यक जानकारी प्राप्त कर बताये हुलिये एवं स्कुटी के संबंध में जानकारी लेकर पतातलाश करते हुये दो व्यक्तियों को चिन्हित कर थाना लाया गया और गहन पूछताछ उन्होंने लूट की वारदात करना स्वीकार किये और दोनों आरोपियों से लूटे गये मोबाईल एवं घटना मंे प्रयुक्त स्कूटी वाहन कीमती 35000/-रू बरामद किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनाॅंक 24.01.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
थाना:- उरला जिला:- रायपुर छ.ग.
अपराध क्रमांक – 40/2023 धारा:- 392 भा.द.वि.
प्रार्थी का नाम:- दीपक साहू पिता अश्वनी साहू उम्र 18 साल साकिन सुभाष चैक बरीागवं थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.
आरोपी का नाम व पताः-:-
01.खोमन साहू पिता संतोष साहू उम्र 21 साल साकिन ग्राम हसदा सेवक साहू किराना स्टोर्स थाना बेरला जिला बेमेतरा हाल उरकुरा राम नगर पानी टंकी के बांये तरफ थाना खमतराई जिला रायपुर
02.हर्ष दुबे पिता संतोष दुबे उम्र 22 साल साकिन विजय बाडा के पास धनलक्ष्मी नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर