कन्याकुमारी से चलकर कश्मीर पहुँची भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज लाल चौक पर भारतीय ध्वज तिरंगा को फहराकर राहुल गांधी जी ने आपसी सद्भाव, सौहार्द और आत्मीयता की भावना को और अधिक मजबूती से स्थापित किया है।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के तमाम आला नेताओ के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव व विधायक रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि ठीक 75 साल पहले भारत के प्रथम प्रधान मंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी ने श्रीनगर के लाल चौक पर पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।
30 जनवरी को श्रीनगर में हम सब के नेता माननीय राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में विशाल जनसभा के पश्चात सफल भारत जोड़ो यात्रा का समापन होगा।