RAIPUR BREAKING: बाहुबली कारोबारियों की गिरफ्तारी से कतरा रही पुलिस, ब्लैकमेलर ने पहले पुलिस में दर्ज करवाई झूठी रिपोर्ट,फिर की अवैध वसूली,अब FIR के बाद भी खुलेआम घूम रहे

रायपुर। रवि भवन के प्रमोटर एंड बिल्डर पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर ब्लेकमेलिंग करने वाले दो कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद धोखाधड़ी और अवैध वसूली करने का अपराध तो दर्ज कर लिया है परंतु बाहुबली आरोपियों पर हाथ डालने से कतरा रही है।

आपको बता दे की आरोपियों के खिलाफ पीड़ित ने 5 साल पहले शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उस समय अपराध दर्ज नहीं किया था। करीब तीन साल पहले पीड़ित ने कोर्ट में फरियाद दायर किया था और अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है परंतु दोनो ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने में असफल नज़र आ रही है।

रविभवन के प्रमोटर एंड बिल्डर विमल जैन और उनके परिवार पर वर्ष 2017 में कारोबारी अर्जुनदास वासवानी और अनिल नचरानी ने ढाई करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने का झूठा अपराध दर्ज करा बिल्डर विमल और उनके परिवार को धमकाते हुए 50 लाख की मांग की ,पैसा मिलने पर ही केस वापस लेने की चेतावनी देने लगे। इससे परेशान होकर विमल जैन ने 50 लाख रुपए उन्हें दे दिया। इसके बाद भी आरोपियों की वसूली बंद नहीं हुई । आरोपी अर्जुनदास और अनिल नचरानी ने जयस्तंभ चौक पर विमल के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखकर पोस्टर लगवाया और सोशल मीडिया में भी इसे वायरल किया था। परिवार वालों को भी वाट्सएप में धमकी भरे मेसेस करके पैसों की मांग किया करते थे। इससे तंग आकर विमल ने दोनों के खिलाफ गोलबाजार थाने में उसी साल शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने वर्ष 2020 में न्यायालय में परिवाद दायर किया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश दिया।

फिलहाल देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन बाहुबली ऊंची पहुंच वाले आरोपी कारोबारियों पर अपना शिकंजा कस पाती है या फिर वसूलीबाज कारोबारी अपराध दर्ज होने के बाद भी बिना किसी डर के खुलेआम घूमते नज़र आते रहेंगे।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *