रायपुर – स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की राष्ट्रीय स्वच्छता रेंकिंग में रायपुर शहर को स्वच्छता में श्रेष्ठतम स्थान दिलवाने नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में नागरिकों को स्वच्छ जन जागरूकता रैली निकालकर वार्ड पार्षद के नेतृत्व में गीला, सूखा कचरा, सेनेटरी वेस्ट, घरेलू खतरनाक अपशिष्ट के सम्बन्ध में जानकारी देकर निरन्तर जागरूक बनाया जा रहा है. इस क्रम में आज नगर निगम जोन क्रमांक 01 के अंतर्गत वार्ड 16 वीर शिवाजी वार्ड के सम्बंधित वार्ड पार्षद श्रीमती गोदावरी गज्जू साहू और एल्डरमैन श्री रवि राव के नेतृत्व में उक्त वार्ड में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत वार्डवासियों के मध्य जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर जनजागरूकता अभियान नगर निगम जोन नम्बर 01 के जोन कमिश्नर श्री एन. आर. चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता श्री सुभाष चन्द्राकर , जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव, स्वच्छता निरीक्षक श्री राहुल वैष्णव सहित सम्बंधित कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों की उपस्थिति में सन्तोषी नगर, सन्यासीपारा सहित खमतराई वार्ड नम्बर 16 के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों के विभिन्न मुख्य मार्गो में चलाया गया. नगर निगम जोन नम्बर 01 द्वारा वार्ड नम्बर 16 के विभिन्न क्षेत्रों में अभियानपूर्वक वार्डवासियों को गीला, सूखा कचरा, घरेलू खतरनाक अपशिष्ट, सेनेटरी वेस्ट अलग अलग कर डोर टू डोर कलेक्शन वाहन में देने की जानकारी देकर स्वच्छता के लेकर जागरूक बनाया गया । इसी प्रकार निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा आज जोन के तहत वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 1 एवं पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड नम्बर 2 के विभिन्न प्रमुख मार्गो में वार्ड 1 पार्षद श्रीमती कमलेश वर्मा, वार्ड 2 पार्षद एवं जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री घनश्याम छत्री के नेतृत्व, जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियन्ता श्री संजय शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन शाखा के नोडल अधिकारी सहायक अभियन्ता श्री पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू सहित स्वच्छता दीदियों, सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा वार्डवासियों को गीला कचरा, सूखा कचरा, सेनेटरी वेस्ट, घरेलू खतरनाक अपशिष्ट की जानकारी देकर रायपुर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाकर राष्ट्रीय स्वच्छता रेंकिंग में श्रेष्ठतम स्थान दिलवाने सहभागिता दर्ज करवाने हेतु रैली निकालकर जागरूक बनाया गया.
Tags रायपुर नगर निगम
Check Also
IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द
छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …