विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा,महापौर एवम पार्षद ने किया 2.83करोड़ के सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन

 

उत्तर विधानसभा में सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रही है इस विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में जनता के सुगम आवागमन एवम सुख सुविधाओ को ध्यान में रखकर उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने वार्ड पार्षद एवम रहवासियों के साथ काली माता वार्ड क्रमाक 11 में पैदल चलकर सड़को का जायजा लिया था जर्जर एवम खराब सड़को को चिन्हित कर लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया एवम 2.83करोड़ की राशि स्वीकृत कराई जिसका क्षेत्रवासियो के साथ शिवमंदिर प्रांगण पर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर,पार्षद अमितेश भारद्वाज ने क्षेत्रवासियो के साथ विधिवत पूजाकर श्रीफल फोड़कर कुदालचलाकर भूमिपूजन किया श्री जुनेजा ने क्षेत्रवासियो के साथ बैठक कर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत हुए एवम उनकी समस्याओं को सुनकर जल्दी निराकरण के लिए आश्वस्त किए इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर,संजय पाठक, पार्षद अमितेश भारद्वाज, सुब्रत डे,केशव क्षत्रि, पुरोहित सिंघानिया, विपुल जैन,रोहित सिंघानिया,राजेंद्र जैन,गोविंद अग्रवाल,अभिषेक परिहार,राजेंद्र नत्थानी, कन्हैया भैरवाणी,आर. एस.वर्मा,रामेंद्र पांडे,संजय पटेल,नोहर साहू,धर्मेंद्र अग्रवाल, मनोज सिंह, सैमुअल जी,आर.के.साहू, डॉ दिलीप अग्रवाल, उषा चावड़ा,शिवानी खन्ना,राजीव सुद,महेंद्र सेन,संजय सोनी,गौतम यादव,राहुलगुप्ता,लालचंद जैसवानी,संदीप वाधवानी,विवेक प्रधान,रविन्द्र लूनिया,राजेंद्र शुक्ला लोक निर्माण विभाग अधिकारी आशीष नगपुरे सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *