थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत प्रेमनगर में आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या की घटना को दिया अंजाम

रायपुर पुलिस- प्रार्थी अशोक कुमार जंघेल ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने मकान के उपर कमरे को किराये पर मोह. ईस्माईल को दिया है। दिनांक 15.02.2023 को उपर रहने वाले किरायेदार करण पाल ने आवाज दिया कि इमराना खातून कमरे में बचाव बचाव चिल्ला रही थी जिस पर प्रार्थी आस-पास के लोगो के साथ उपर जाकर देखा तो पाया कि इमराना खातून के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था तथा खिड़की से देखने पर एक व्यक्ति द्वारा इमराना खातून के उपर बैठकर उसके गले में लगातार चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दिया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 76/23 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री राजीव शर्मा तथा थाना प्रभारी गु़िढ़यारी निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी मोह0 सुल्तान को पकड़ा गया।

आरोपी मोह0 सुल्तान ने पूछताछ में बताया कि वह मूलतः जिला रामपुर (उ.प्र.) का निवासी है, लगभग 02 वर्ष पूर्व वह एवं मृतिका ईमराना खातून रायपुर स्थित एक बिरयानी दुकान में काम करते थे, जहां दोनों का परिचय हुआ था। ईमराना खातून मूलतः प्रयागराज (उ.प्र.) की निवासी है, जो अपने पति एवं दो बच्चों के साथ प्रेमनगर गुढ़ियारी रायपुर में किराये के मकान में रहती थी। इसी दौरान कुछ दिनों बाद दोनों के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गया तथा वह ईमराना खातून पर पैसे खर्च करता था एवं कुछ पैसे उधार भी दिया था। इसी बीच आरोपी मोह0 सुल्तान भिलाई जाकर स्वयं का बिरयानी दुकान खोल लिया एवं वहीं निवास करने लगा। बिरयानी दुकान में आरोपी मोह0 सुल्तान को नुकसान होने पर वह ईमराना खातून से अपने द्वारा दिये गये उधार पैसे की मांग करता था, कि आज दिनांक 15.02.23 को आरोपी मोह0 सुल्तान प्रातः भिलाई से ईमराना खातून के प्रेमनगर गुढियारी रायपुर स्थित घर में आकर पैसे की मांग करने लगा तथा दोनों के मध्य पैसे की बात को लेकर विवाद बढ़ गया जिस पर आरोपी मोह0 सुल्तान आवेश में आकर घर में रखें सब्जी काटने की चाकू से ईमराना खातून के गले मंे ताबड़तोड़ वार किया जिससे ईमराना खातून की मौके पर मृत्यु हो गई।

आरोपी मोह0 सुल्तान को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद* कर कार्यवाही किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी – मोह0 सुल्तान पिता सुभान अली उम्र 22 साल निवासी ग्राम नागल्या कील थाना अजीबनगर जिला रामपुर (उ.प्र.)। हाल पता- जुनवानी नेहरू नगर राधा वाटिका भिलाई जिला दुर्ग।*

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *