विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, पार्षद सूर्यकांत राठौर,एल्डरमैन सुनील भुवाल एवम शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने किया 35.0लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन

 

उत्तर विधान सभा की सभी वार्डोंकी सड़के चकाचक दिखने लगी है स्थानीय विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा खुद वार्डो में घुमघुमकर कर जर्जर सड़को का मुआयना कर चिन्हित कर रहे है राशि स्वीकृत कराकार उत्तर विधानसभा के जनमानस को सुख सुविधा मुहैया करा रहे है इसी तारतम्यता में शाहिद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक 28 में पंचायत भवन से नई दुनिया प्रेस तक , साई मंदिर प्रांगण पर व रमन मन्दिर वार्ड के रूपरेला गली में रमन मन्दिर वार्ड क्षेत्र पार्षद सूर्यकांत राठौर एवम एल्डरमैन सुनील भुवाल के साथ विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया श्री जुनेजा ने क्षेत्र के लोगो के समस्याओं को सुना जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन की सुविधा कुछ घरों में अब तक नही पहुंची है जिसको लेकर अधिकारी को निर्देशित कर जल्द ही उचित कार्यवाही करने को कहा साथ ही क्षेत्र में पैसे के फ्रॉड मामले भी प्रकाश में आया क्षेत्र के महिलाओ ने श्री जुनेजा को अवगत कराया जिस पर त्वरित निराकरण करते संबंधित थाने में टीआई को मामले पर उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया इस। अवसर पर रमण मंदिर वार्ड के पार्षद सूर्यकांत राठौर,जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे,संजय पाठक, अरुण जांघेल,संजय सोनी,कमल ग्रीतलहरे,गौतम यादव,जयदीप होर,दिलीप सेन,अरुण ठाकुर , चित्रांगा साहू,माधो छुरा,श्याम सिक्का हेमू कालाणी से एल्डरमैन सुनील भुवाल , सनासा प्रवीण,श्याम नेताम, महेश यादव,राकेश वाकड़े, शरणराज ठाकुर,विजय कहर,बाऊआ राय, कृष्णा राव, राजकुमारी कहर, सचिन अग्रवाल, संजय शर्मा, करण गुलाटी,दलजीत चावला सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *