इस प्रकार है कि दिनांक घटना 18/02/23 के रात्रि 11:00 बजे करीब प्रार्थी अपनी मोटर सायकल से घर जा रहा था, घटनास्थल के पास पहुॅचा था तभी मुख्य आरोपी घनश्याम भारद्वाज अपने अन्य तीन साथीगण के साथ मिलकर प्रार्थी को रूकवाया, रूकने पर आरोपीगण गाली गलौज किये तथा मुख्य आरोपी घनश्याम भारद्वाज हाथ मुक्का मारपीट करते हुये प्रार्थी के शर्ट जेब में रखे 5000/ रू को लूटकर सभी आरोपी वहाँ से भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर दिनांक 19/02/23 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर प्रार्थी को आयी चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। घटनास्थल निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया जाकर प्रार्थी व गवाहो का कथन लेखबद्ध किया गया । आरोपीगण की पतासाजी पर मुख्य आरोपी घनश्याम भारद्वाज मिलने पर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया गया। मेमो0 कथनानुसार आरोपी घनश्याम भारद्वाज के पेश करने पर लूट किये गये रकम में से 1000/ रू को समक्ष गवाहान् मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया। अन्य फरार आरोपीगण की पतातलाश करने पर आज दिनांक 22/02/23 को मिलने पर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया गया जो अपना अपना जुर्म स्वीकार करते हुये हिस्से में मिले लूट की कुल रकम 5000/ रू में से पहले 1000/ रू को खर्च करना उसके बाद हिस्से में मिले 1000-1000/ रू में से कमशः आरोपी योगेश उर्फ खोरू सतनामी के पास लूट की बचत रकम 500/ रू, आरोपी पंकज उर्फ मोनू बंजारे के पास लूट की बचत रकम 400/ रू. आरोपी सुरेन्द्र उर्फ रेंचो के पास लूट की बचत रकम 300 / रूपये को मेमो० कथनानुसार पेश करने पर पृथक पृथक जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया है। प्रकरण में मुख्य आरोपी घनश्याम भारद्वाज दिनांक 20/02/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है । शेष बचे तीनों आरोपियों के विरूध्द धारा सदर का अपराध पाये जाने पर विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को दी गई है।मामला अजमानतीय एवं विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
Tags रायपुर पुलिस
Check Also
IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द
छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …